अमेठी: हाइड्रा और पिकअप की जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

अमेठी। जनपद के शुकुल बाजार थाना अंतर्गत सत्थिन गांव निवासी मुन्ना अली और उनका बेटा राजा बाबू रविवार की सुबह अपने पिकअप वाहन में मिट्टी के बर्तन लादकर निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे कि हैदरगढ़ के समीप अचानक सामने से आ रहे हाइड्रा मशीन से टक्कर हो गई जिससे गाड़ी में …
अमेठी। जनपद के शुकुल बाजार थाना अंतर्गत सत्थिन गांव निवासी मुन्ना अली और उनका बेटा राजा बाबू रविवार की सुबह अपने पिकअप वाहन में मिट्टी के बर्तन लादकर निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे कि हैदरगढ़ के समीप अचानक सामने से आ रहे हाइड्रा मशीन से टक्कर हो गई जिससे गाड़ी में सवार मुन्ना अली और वाहन चालक उनका पुत्र राजा बाबू की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची हैदरगढ़ (बाराबंकी) पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी तथा घटना की जानकारी शिनाखत होने के बाद परिजनों को दी। वहीं मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई ।इस दौरान उनके दरवाजे पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मौके पर पहुंचे लोगों की इस दर्दनाक घटना से आंखें नम हो गई और पूरा गांव गम के माहौल में तब्दील हो गया।