बेपरवाह ईई…जल संस्थान की पेयजल लाइन तीन माह से टूटी

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में जल संस्थान की पेयजल लाइन तीन से माह से टूटी हुई है। इससे रोजाना पानी की भारी मात्रा में लीकेज होती है, लेकिन जल संस्थान के ईई का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। यहां चंबलपुल से पनचक्की के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस पाइप लाइन बिछाने का काम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में जल संस्थान की पेयजल लाइन तीन से माह से टूटी हुई है। इससे रोजाना पानी की भारी मात्रा में लीकेज होती है, लेकिन जल संस्थान के ईई का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। यहां चंबलपुल से पनचक्की के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चार माह से चल रहा है।
गैस पाइप लाइन डालने के चलते कंपनी के कर्मचारियों को जमीन को काफी गहराई तक खोदना पड़ा। इसके चलते सरदार की कोठी के पास जल संस्थान की पाइप लाइन टूट गई। जल संस्थान के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने काम चलाऊ तौर पर पाइप लाइन को जोड़ दिया। तब से आज तक इस पाइप लाइन से रोजाना पानी की लीकेज होती है, जिससे यहां की सड़क पूरी तरह से टूट गई है।
पानी की हो रही बर्बादी की वजह से पाइप लाइन में प्रेशर भी कम हो गया है, जिससे घरों में पेयजल संकट बना रहता है। इसके बावजूद जल संस्थान के अधिकारियों का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने कई बार जल संस्थान को क्षेत्र में हो रहे पेयजल संकट के बारे में बताया, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निदान नहीं हो सका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबलपुल की मुख्य पेयजल लाइन हमेशा किसी न किसी कारण से टूट जाती है। इससे आसपास के इलाकों में पानी का संकट गहरा जाता है। यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है, लेकिन विभाग इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाया है।