हरदोई: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में ब्लॉक सुरसा की कमेटी का किया गया गठन

हरदोई: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में ब्लॉक सुरसा की कमेटी का किया गया गठन

हरदोई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडलीय नेतृत्व की संस्तुति पर और प्रदेश नेतृत्व के अनुमोदन पर शुक्रवार को ब्लॉक सुरसा की कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें पत्रकार अमित सिंह को अध्यक्ष और पत्रकार संदीप मिश्र को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा पत्रकार नरेंद्र मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग वर्मा को उपाध्यक्ष, …

हरदोई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडलीय नेतृत्व की संस्तुति पर और प्रदेश नेतृत्व के अनुमोदन पर शुक्रवार को ब्लॉक सुरसा की कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें पत्रकार अमित सिंह को अध्यक्ष और पत्रकार संदीप मिश्र को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा पत्रकार नरेंद्र मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग वर्मा को उपाध्यक्ष, जितेंद्र सिंह ,जगदीश वर्मा व विपिन शर्मा को मंत्री, राजेश त्रिवेदी को कोषाध्यक्ष ,अशोक तिवारी को संगठन मंत्री और रामचंद्र कश्यप को महत्वपूर्ण मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही पृथ्वीराज राठौर व विजय कुमार शर्मा को सदस्य बनाया गया ।

संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों के हितों में कार्य करते हुए अपनी एकता को मजबूत रखें जिला महासचिव रजनीश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन को आगे बढ़ाने में सभी लोग अपना सहयोग करेंगे तहसील अध्यक्ष अजय सिंह ने अपनी पत्रकारिता के जीवन काल के तमाम अनुभव बातें और साफ-सुथरी पत्रकारिता करने पर जोर दिया। सुरसा ब्लॉक के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि संगठन के द्वारा जो मेरे ऊपर विश्वास जताया गया है मैं संगठन और पत्रकारों के हित में कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मान्यता प्राप्त पत्रकार वीरेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सबसे पुराना संगठन है। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। वह इस संगठन से 1995 से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 1995 में प्रदेश के राज्यपाल हरदोई के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।