नैनीताल में रिमझिम बारिश का सैलानियों ने उठाया लुफ्त, देखें तस्वीरें

नैनीताल में रिमझिम बारिश का सैलानियों ने उठाया लुफ्त, देखें तस्वीरें

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी में मंगलवार को मौसम ने कई रंग बदले। सुबह से दोपहर तक मौसम सामान्य बना रहा। वहीं दोपहर में अचानक बादल घिर आए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। शाम के वक़्त पहाड़ियों में उठे कोहरे ने नगर को चारों ओर से घेरते हुए पर्यटकों में ठंड का अहसास बढ़ा दिया। …

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी में मंगलवार को मौसम ने कई रंग बदले। सुबह से दोपहर तक मौसम सामान्य बना रहा। वहीं दोपहर में अचानक बादल घिर आए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। शाम के वक़्त पहाड़ियों में उठे कोहरे ने नगर को चारों ओर से घेरते हुए पर्यटकों में ठंड का अहसास बढ़ा दिया।
नगर में पहुंचे सैलानियों ने अनूठे मौसम का लुत्फ उठाया।

पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन करने के साथ ही पर्यटक स्थलों के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठाया। हालांकि मंगलवार को पर्यटकों की संख्या सामान्य रही।

नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल में अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आद्रता 85 व न्यूनतम 50 प्रतिशत दर्ज की गई।