मुरादाबाद: आशाओं के लंबित भुगतान के लिए हरकत में आया विभाग

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में आशा स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित भुगतान के लिए विभाग हरकत में आ गया है। सीएमओ ने ब्लाक स्तरीय चिकित्साधिकारियों से भुगतान के लिए पूरा विवरण व अपने ब्लाक के आशाओं की लिस्ट मांगी है। जिले में 2145 आशा स्वास्थ्य कर्मी हैं। जो स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में आशा स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित भुगतान के लिए विभाग हरकत में आ गया है। सीएमओ ने ब्लाक स्तरीय चिकित्साधिकारियों से भुगतान के लिए पूरा विवरण व अपने ब्लाक के आशाओं की लिस्ट मांगी है। जिले में 2145 आशा स्वास्थ्य कर्मी हैं। जो स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इनका अप्रैल से अब तक प्रोत्साहन भत्ते का भुगतान लंबित है।
इसको लेकर आशाओं में नाराजगी है। उन्होंने सीएमओ को शुक्रवार को मांगपत्र भी दिया था। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों से भुगतान की औपचारिकता दो दिन में पूरी कर सूची भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही अपने कार्यालय के प्रधान सहायक मुनीश ठाकुर को जिला मुख्यालय पर औपचारिकता पूरी कराने का निर्देश दिया।
आशाओं का भुगतान कराने के लिए प्रक्रिया पूरी करा रहे हैं। शासन से बजट जारी नहीं हुआ है। यह इसी जिले नहीं पूरे प्रदेश की स्थिति है। अगले सप्ताह बजट मिलने की पूरी संभावना है। बजट मिलते ही उनके खाते में इसी महीने भुगतान भेज देंगे। हर महीने डीबीटी के माध्यम से नियमित भुगतान के लिए सभी आशाओं से आधार कार्ड से लिंक खाता नंबर भी मांगा गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एमसी गर्ग
यह भी पढ़े-
मुरादाबाद: गरीब कल्याण मेले के साथ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का भी हुआ आयोजन