सीतापुर: चौथे दिन भी आजम खान का हुआ ईडी से सामना, चार घंटे चली पूछताछ

सीतापुर। जिला कारागार में बंद सांसद आजम खां का चौथे दिन में ईडी से सामना हुआ। ईडी की टीम ने गुरुवार को भी करीब चार घंटे आजम खां से पूछताछ की है। हालांकि आज प्रवर्तन निदेशालय की एक सदस्यीय टीम ही आई थी। सूत्रों का दावा है कि आजम खां से शुक्रवार को भी ईडी …
सीतापुर। जिला कारागार में बंद सांसद आजम खां का चौथे दिन में ईडी से सामना हुआ। ईडी की टीम ने गुरुवार को भी करीब चार घंटे आजम खां से पूछताछ की है। हालांकि आज प्रवर्तन निदेशालय की एक सदस्यीय टीम ही आई थी। सूत्रों का दावा है कि आजम खां से शुक्रवार को भी ईडी पूछताछ करने आ सकती है। दरअसल सपा के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खां रामपुर में बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में पिछले चार दिनों से ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।
उनसे जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन खरीद-फरोख्त सहित कुछ अन्य बिंदुओं पर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। जेल सूत्रों का दावा है कि ईडी की टीम पिछले चार दिनों से आकर आजम खां को अलग कोठरी में ले जाकर उनसे सवाल-जवाब कर रही है। सूत्रों का दावा है कि आजम खां से लिखित बयान भी लिया गया है। जांच के दौरान उनसे कई तीखे सवाल भी किए गए।
पिछले चार दिनों से ईडी की जांच का दंश झेल रहे आजम खां के लिए ईडी के अफसरों के सवाल मुश्किल पैदा किए हुए हैं। जांच का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। जेलर आरएस यादव ने बताया कि ईडी की टीम ने आज चौथे दिन में सांसद आजम खां से करीब चार घंटे पूछताछ की है।
ईडी ने आजम खां से क्या पूछताछ की, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कल भी ईडी की टीम पूछताछ करने आ सकती है। इस प्रकरण में जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि आज आजम खां से पूछताछ के लिए ईडी की एक सदस्यीय टीम आई थी। ईडी के अफसर ने करीब चार घंटे पूछताछ की है।