हिमाचल प्रदेश में तीन पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना और मंडी जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन पुलिस कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के प्रवक्ता सुदेश मोक्ता ने आज बताया कि ऊना जिले में पुलिस थाना गगरेट के तहत होशियारपुर मार्ग …
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना और मंडी जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन पुलिस कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के प्रवक्ता सुदेश मोक्ता ने आज बताया कि ऊना जिले में पुलिस थाना गगरेट के तहत होशियारपुर मार्ग पर चेक पोस्ट से 150 मीटर पीछे आशापुर बैरियर के पास बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 1030 बजे के करीब तीनों जवान एक बाइक पर सवार होकर आशादेवी में स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर जा रहे थे तो रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। तीनों चैाथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे और सिविल ड्रेस में थे।
आईकार्ड से उनकी पहचान की गई। पुलिस के अनुसार कि तीनों पुलिस जवानों को कुचलने पर ट्रक चालक को संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने नादौन, जिला हमीरपुर के पास दबोच लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई हैं। ट्रक ड्राइवर अमरजीत सिंह निवासी नादौन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ट्रक एचपी 67 ए 0397 में ईंटें भरी हुई थीं। पुलिस ने मृतकों की पहचान 22 वर्षीय विशाल , 24 वर्षीय शुभम व 23 वर्षीय मनोज के रूप में की है।
अन्य हादसा मंडी जिले के सरकाघाट के समीप डिग्री कॉलेज में कल रात हुआ, जब चार लोगों को ले जा रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए जिन्हें सरकाघाट सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान गगनेश्वर वर्मा के रूप में की है। जिला प्रशासन मृतक व्यक्ति के परिजनों को 30 हजार रुपये और घायल व्यक्तियों को 6000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।