सीतापुर: प्रेमी ने चलती बाइक से प्रेमिका को दिया धक्का, जानें पूरा मामला…

सीतापुर। जिले के हरगांव इलाके में प्रेमिका को बाइक से लेकर भाग रहे प्रेमी ने लड़की के परिजनों को पीछा करते देख उसे बाइक से धक्का मार कर गिरा दिया। जिससे युवती की मौत हो गई। घटना में प्रेमी का दोस्त भी शामिल बताया जा रहा है। घटना की खबर पाकर पुलिस ने जांच पड़ताल …
सीतापुर। जिले के हरगांव इलाके में प्रेमिका को बाइक से लेकर भाग रहे प्रेमी ने लड़की के परिजनों को पीछा करते देख उसे बाइक से धक्का मार कर गिरा दिया। जिससे युवती की मौत हो गई। घटना में प्रेमी का दोस्त भी शामिल बताया जा रहा है। घटना की खबर पाकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। युवती के परिजनों ने प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हरगांव इलाके के एक मोहल्ले की युवती मंगलवार की देर शाम घर से निकली थी। जिसके बाद वह वापस नहीं आई। काफी देर होते देखकर परिजनों ने उसकी तलाश की। तलाश के दौरान पता चला कि युवती हरगांव के ही काजी टोला निवासी शादाब के साथ पैदल जा रही है। इस पर लड़की के परिवार वालों ने शादाब की भी तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी। तभी इन लोगों को पता चला कि शादाब युवती को लेकर बाइक से जा रहा है। इस पर युवती के परिवार वालों ने बाइकों से उसका पीछा कर लिया। यह बात जब शादाब को पता कि लड़की के परिवार के लोग पीछा कर रहे हैं तो उसने हरगांव थाने से कुछ दूरी पर कल्याणपुर मोड़ के पास युवती को तेज रफ्तार से चल रही बाइक पर से ही धक्का मार कर गिरा दिया और खुद बाइक लेकर भाग निकला।
इधर चलती बाइक से गिरी युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसको फौरन हरगांव सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद भारी पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना को लेकर मृतका के परिवार वालों ने आरोपी शादाब व उसके एक दोस्त के खिलाफ तहरीर दी है। उनका कहना है कि बाइक से भागते समय उस पर शादाब का एक दोस्त भी सवार था।स्थानीय लोगों के मुताबिक शादाब अपनी प्रमिका को लेकर घर से भाग रहा था।
सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय का कहना है कि युवती को उसका प्रेमी लेकर बाइक से भाग रहा था। लड़की वालों का कहना है कि जब उन लोगों ने पीछा किया तो युवक ने युवती को बाइक से धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। तहरीर मिल गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।