बरेली: टैक्स चोरी की आशंका पर पांच हजार ई वे बिल स्कैन

बरेली: टैक्स चोरी की आशंका पर पांच हजार ई वे बिल स्कैन

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए वाणिज्य कर विभाग सख्त है। वह टैक्स ई वे बिल को स्कैन कर लगातार जांच कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक पिछले चार महीने में करीब पांच हजार वाहनों के बिल स्कैन किए गए, जिसमें 40 मामलों में …

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए वाणिज्य कर विभाग सख्त है। वह टैक्स ई वे बिल को स्कैन कर लगातार जांच कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक पिछले चार महीने में करीब पांच हजार वाहनों के बिल स्कैन किए गए, जिसमें 40 मामलों में बिल का दोबारा प्रयोग होना पकड़ा गया। इस पर संबंधित फर्मों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

जानकार बताते हैं कि वाहन से एक से दूसरे स्थान पर माल ले जाने के लिए ई वे बिल की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन निकलने वाले ई वे बिल का व्यापारी दोबारा प्रयोग नहीं कर सकें, इसके लिए वाणिज्य कर सचल दल वाहनों की चेकिंग के दौरान उनको मोबाइल पर स्कैन करते हैं। इससे अगर ई वे बिल का दोबारा प्रयोग होता है तो वह खामी तुरंत पकड़ में आ जाती है।

बरेली जोन के सचल दल अधिकारियों ने मई से अगस्त तक पांच हजार से अधिक ई वे बिल स्कैन किए, जिनमें 40 से अधिक मामले दोबारा ई वे बिल के प्रयोग के पकड़े गए हैं। वर्तमान में मंडल के पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली जिले में 40 हजार फर्में पंजीकृत हैं।

बड़े वाहनों से टैक्स चोरी न हो सके, इसके लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। मुख्यालय से भी इसको लेकर अभियान चलाने के विशेष दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। -गौरी शंकर, ज्वाइंट कमिश्नर, वाणिज्य कर