सीतापुर: दीवार गिरने से दबकर मासूम बच्ची की मौत, कार्रवाई शुरू

सीतापुर: दीवार गिरने से दबकर मासूम बच्ची की मौत, कार्रवाई शुरू

सीतापुर। खैराबाद इलाके के असोढ़र गांव में मंगलवार की सुबह बारिश से भीगी कच्ची दीवार ढह गई। जिससे दीवार के मलबे में दबकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हुई है। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल …

सीतापुर। खैराबाद इलाके के असोढ़र गांव में मंगलवार की सुबह बारिश से भीगी कच्ची दीवार ढह गई। जिससे दीवार के मलबे में दबकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हुई है। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।

खैराबाद थाना क्षेत्र के असोढ़़र गांव निवासी रईस अहमद की पत्नी फराह अपनी 20 दिन की मासूम बेटी को लिए हुए चारपाई पर लेटी थी। भोर से हो रही तेज बारिश के चलते रईस अहमद के घर की कच्ची दीवार भीग चुकी थी। सुबह करीब आठ बजे दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई। जिसके मलबे में रईस अहमद की पत्नी व मासूम बेटी दब गई। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे और दीवार का मलबा हटाकर मां, बेटी को बाहर निकाला तब तक मासूम बच्ची की मौत हो चुकी थी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल थी। उसको आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही तहसील प्रशासन को भी अवगत कराया गया। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी है।