हरदोई: प्रशासन ने छुपाई अपनी नाकामी, समाजसेवियों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हरदोई: प्रशासन ने छुपाई अपनी नाकामी, समाजसेवियों  के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हरदोई। भाजपा सरकार द्वारा गौ रक्षा को लेकर हर जगह गौशाला बनवाई गई हैं जिसकी देखरेख के लिए अधिकारी व कर्मचारी को जिम्मेदार ठहराया गया है। लेकिन हरदोई जिले में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है जहां पर प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए दो समाजसेवियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। गौरतलब …

हरदोई। भाजपा सरकार द्वारा गौ रक्षा को लेकर हर जगह गौशाला बनवाई गई हैं जिसकी देखरेख के लिए अधिकारी व कर्मचारी को जिम्मेदार ठहराया गया है। लेकिन हरदोई जिले में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है जहां पर प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए दो समाजसेवियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

गौरतलब हो कि कछौना की ग्राम सभा पतसेनी देहात के तेरवा में गौशाला सरकार द्वारा बनवाया गया। जिसमें दो दिन पूर्व हुई भयंकर बारिश के चलते भारी तादाद में गौवंशो की मौत हो गई। इसकी सूचना जब क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के योगेंद्र विक्रम सिंह को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन से लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सूचना दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे गौ रक्षा आंदोलन से जुड़े सुनील शुक्ला ने भी ट्वीट करते हुए सूचना दी। जिससे बौखलाए जिला प्रशासन ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए इन समाजसेवियों पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया। जिला प्रशासन ने बताया कि इन समाजसेवियों द्वारा झूठी अफवाह फैलाई गई है। इतनी तादाद में गोवंश की मौत नहीं हुई है। जिससे नाराज जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर दिया।

दर्ज कराए गए मुकदमे में स्पष्ट लिखवाया गया है कि झूठी अफवाह फैलाने के चलते मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। क्या किसी समाजसेवी को सच बात लिखना और बताना क्या गुनाह है?  प्रशासन द्वारा अगर सतर्कता बढ़ाई जाती तो इस प्रकार घटना नहीं होती।  इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए निर्दोष समाजसेवियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसको लेकर हर जगह जिला प्रशासन का विरोध किया जा रहा है।