रायबरेली: मूसलाधार बारिश से गिरा कच्चा मकान, चार घायल

रायबरेली। जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के डीहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में मूसलाधार वर्षा के चलते गरीब परिवार का कच्चा आशियाना ढह गया। जिसमें चार लोग दबकर घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया …
रायबरेली। जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के डीहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में मूसलाधार वर्षा के चलते गरीब परिवार का कच्चा आशियाना ढह गया। जिसमें चार लोग दबकर घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया।
वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल पाठक, कानूनगो श्रीकांत पांडे, लेखपाल बिपिन मौर्या, बावन बुजुर्ग बल्ला प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने पीड़ित परिवार को राशन किट पल्ली आदि मुहैया कराया। जानकारी के अनुसार डीहा गांव में प्रेम लाल का परिवार कच्चे और छप्पर के घर में रहता है। बीते 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से छप्पर गिर गया जिसमें आशा पुत्री प्रेमलाल, चंदन पुत्र प्रेमलाल, निशा पुत्री प्रेमलाल, केतकी पुत्री प्रेमलाल, दबकर घायल हो गई।
ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल पाठक, कानूनगो श्रीकांत पांडे,लेखपाल बिपिन मौर्या ने मौके का मुआयना किया और सरकारी लाभ जल्द उपलब्ध कराने की बात कही है।