मुरादाबाद: अकेले में न मिलने पर सीनियर दे रहा छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी

मुरादाबाद: अकेले में न मिलने पर सीनियर दे रहा छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते सीनियर एक छात्रा पर अकेले में मिलने का दवाब बना रहा है और छात्रा के इंकार करने पर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीलीभीत स्थित …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते सीनियर एक छात्रा पर अकेले में मिलने का दवाब बना रहा है और छात्रा के इंकार करने पर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है।

पीलीभीत स्थित एक कालेज में सीनियर ने एक छात्रा के कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद सीनियर छात्रा पर अकेले में मिलने का दवाब डालने लगा। मुरादाबाद न आने पर उसने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा। मुरादाबाद आई पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। उनके आदेश पर सिविल लाइंस में आरोपी सीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मूलता बिजनौर जिले की तहसील नगीना के एक गांव में रहने वाले युवती ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उसका कहना है कि वह पीलीभीत में एक कालेज में पढ़ती थी। उसी कालेज में मौजूदा समय में मुरादाबाद में रहने वाला नेतराम भी पढ़ता था। युवती के अनुसार नेतराम उसका सीनियर था। सभी एक हास्टल में रहते थे, जिस कारण काफी घुलमिल गए थे। युवती के अनुसार इस बीच मौका पाकर नेतराम ने उसकी अश्लील फोटो खींचने के साथ ही वीडियो बना ली।

पढ़ाई खत्म होने के बाद वह अक्सर उसे मुरादाबाद मिलने के लिए बुलाने लगा। इंकार करने पर वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर फोटो व वीडियो डिलीट कराने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर आरोपी नेतराम के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: निरीक्षण के नाम पर वसूली करने वालों के खिलाफ यूटा ने खोला मोर्चा, बोले उच्च स्तर पर होगी शिकायत

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर