बरेली: पप्पू गिरधारी के दो भतीजों की गुंडई, व्यापारी पर चलायीं कई गोलियां

बरेली: पप्पू गिरधारी के दो भतीजों की गुंडई, व्यापारी पर चलायीं कई गोलियां

बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के दोनों भतीजे डेढ़ साल से व्यापारी अनुराग सिंह उर्फ मनी के करीब 80 हजार रुपये नहीं दे रहे थे। बार-बार रकम देने के लिए टालमटोल कर रहे थे। 50 हजार रुपये का चेक दिया पर बैंक में …

बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के दोनों भतीजे डेढ़ साल से व्यापारी अनुराग सिंह उर्फ मनी के करीब 80 हजार रुपये नहीं दे रहे थे। बार-बार रकम देने के लिए टालमटोल कर रहे थे। 50 हजार रुपये का चेक दिया पर बैंक में नहीं लगाने दिया। व्यापारी ने रकम मांगी तो भतीजों ने योजनाबद्ध तरीके से व्यापारी को बुधवार देर शाम करीब 7:15 बजे बुलाया और हमला करते हुए जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।

गोलीकांड में अनुराग घायल हुआ। हमले में उसके दो दोस्त आकाश और सूरज भी घायल हुए हैं। अनुराग का भाई प्रखर बाल-बाल बच गया। आरोपियों ने गुंडई दिखाते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग कर चाचा पप्पू गिरधारी के आवास के सामने दहशत फैलायी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। चर्चा यहां तक हो रही है कि फायरिंग के दौरान पप्पू गिरधारी का बेटा भी आवास में था। हालांकि, एफआईआर में पप्पू गिरधारी के बेटे का कोई जिक्र नहीं किया है। बारादरी पुलिस ने आरोपी भतीजों समेत चार के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।

बारादरी क्षेत्र के संजयनगर स्थित सैनिक कॉलोनी गली नंबर 6 निवासी अनुराग सिंह के पिता मुनीष कुमार ने बताया कि जोगी नवादा निवासी पप्पू गिरधारी के भतीजे टिंकू राठौर व सौरभ राठौर ने उनकी दुकान से जून से जुलाई 2020 के बीच करीब एक लाख का प्लाईवुड का सामान खरीदा था। जिसमें करीब 10 हजार रुपये नगद जमा कर दिए थे। कुछ समय बाद तकादा करने पर टिंकू राठौर ने 10 हजार रुपये और जमा किए।

बाकी रकम की अदायगी के लिए 50 हजार रुपयों का एक चेक भी दिया था। कुछ समय तक रुपये न देने पर जब अनुराग ने चेक बैंक में लगाने की बात कही, तब टिंकू राठौर ने चेक न लगाने की बात कहते हुए नगद भुगतान की बात कही और पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पप्पू गिरधारी के आवास के पास निजी अस्पताल के सामने जगह बताकर अनुराग को बुलाया था। रुपये लेने के लिए अनुराग दोस्त आकाश व सूरज के साथ दो बाइकों से वहां पहुंचा।

आरोप है कि अनुराग के रुपये मांगने पर टिंकू राठौर ने पहले गाली-गलौज की और रुपये न देने की बात कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। अनुराग और उसके दोस्तों ने विरोध किया तो आरोपियों के साथ वहां मौजूद अन्य लोगों ने धारदार हथियार व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जान से मारने के इरादे से टिंकू राठौर व सौरभ राठौर ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक गोली अनुराग की पीठ में लगी और वह मौके पर गिर गया। व्यापारी के पिता ने बताया कि झगड़े के दौरान अनुराग के दोनों दोस्त भी घायल हो गए।

आरोपी व उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल दोस्तों ने ही अनुराग को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। अनुराग के पिता ने बारादरी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर बारादरी पुलिस ने टिंकू राठौर, सौरभ राठौर व 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, फिलहाल आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। -नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, बारादरी