बरेली: ट्रैफिक पुलिस हर माह निरस्त करवा रही 10 डीएल

बरेली, अमृत विचार। वाहन चलाते वक्त तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। बावजूद शहरवासी जमकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यातायात विभाग हर माह करीब 10 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ से कर रहा है। पिछले एक साल की बात करें …
बरेली, अमृत विचार। वाहन चलाते वक्त तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। बावजूद शहरवासी जमकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यातायात विभाग हर माह करीब 10 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ से कर रहा है।
पिछले एक साल की बात करें तो 120 से अधिक वाहन चालकों का तीन से अधिक बार यातायात नियम तोड़ने पर लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है। आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल 1 अप्रैल से लेकर 31 अगस्त तक 39 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। इस बार 1 अप्रैल से लेकर 31 अगस्त तक 49 डीएल निरस्त हुए। इससे औसतन हर माह 10 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निरस्त किए जा रहे हैं।
शराब पीकर वाहन और मोबाइल फोन पर बात करने पर हुई अधिक कार्रवाई
वाहन चालकों पर छह गंभीर अपराधों में कार्रवाई तय की गई है जिसमें रेड लाइट जंप करने, ओवरस्पीड वाहन संचालन, शराब सेवन कर वाहन चलाने, मोबाइल फोन पर बात करने आदि का आरोप है। पहली बार यातायात नियमों की अनदेखी पर तीन माह व दूसरी बार अथवा उससे अधिक बार उल्लंघन पर लाइसेंस को आजीवन निरस्त कर दिया जाएगा।