बरेली: ट्रैफिक पुलिस हर माह निरस्त करवा रही 10 डीएल

बरेली: ट्रैफिक पुलिस हर माह निरस्त करवा रही 10 डीएल

बरेली, अमृत विचार। वाहन चलाते वक्त तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। बावजूद शहरवासी जमकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यातायात विभाग हर माह करीब 10 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ से कर रहा है। पिछले एक साल की बात करें …

बरेली, अमृत विचार। वाहन चलाते वक्त तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। बावजूद शहरवासी जमकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यातायात विभाग हर माह करीब 10 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ से कर रहा है।

पिछले एक साल की बात करें तो 120 से अधिक वाहन चालकों का तीन से अधिक बार यातायात नियम तोड़ने पर लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है। आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल 1 अप्रैल से लेकर 31 अगस्त तक 39 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। इस बार 1 अप्रैल से लेकर 31 अगस्त तक 49 डीएल निरस्त हुए। इससे औसतन हर माह 10 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निरस्त किए जा रहे हैं।

शराब पीकर वाहन और मोबाइल फोन पर बात करने पर हुई अधिक कार्रवाई
वाहन चालकों पर छह गंभीर अपराधों में कार्रवाई तय की गई है जिसमें रेड लाइट जंप करने, ओवरस्पीड वाहन संचालन, शराब सेवन कर वाहन चलाने, मोबाइल फोन पर बात करने आदि का आरोप है। पहली बार यातायात नियमों की अनदेखी पर तीन माह व दूसरी बार अथवा उससे अधिक बार उल्लंघन पर लाइसेंस को आजीवन निरस्त कर दिया जाएगा।

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज