weather update: यूपी के इन इलाकों में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी…

weather update: यूपी के इन इलाकों में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी…

लखनऊ। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों में ब्रज के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार 15 सितंबर को चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरय्या, जालौलन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान …

लखनऊ। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों में ब्रज के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार 15 सितंबर को चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरय्या, जालौलन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

इसी क्रम में गुरुवार को फर्रुखाबाद, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में शुकवार को भी कुछ जगहों पर हल्की से सामान्य बारिश होने का अनुमान है।

वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई है। इस अवधि में राज्य के अन्य इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं हैं। इसके अलावा प्रदेश में सबसे अधिक पांच सेंटीमीटर बारिश सीतापुर के लहरपुर में दर्ज की गई।

साथ ही सहारनपुर के देवबंद, बिजनौर के नजीबाबाद, एटा, सहारनपुर के रामपुर मनिहारन, बरेली में चार-चार, बलिया, कन्नौज के छिबरामऊ, जालौन के उरई में तीन-तीन, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, बांदा के अतर्रा, जालौन के उरई में तीन-तीन, वाराणसी, बागपत के बड़ौत और हापुड़ में दो-दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।