अमेठी: प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगढ़ और गौरीगंज का बीआरसी पर धरना-प्रदर्शन

अमेठी: प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगढ़ और गौरीगंज का बीआरसी पर धरना-प्रदर्शन

अमेठी। जिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई शाहगढ़ के शिक्षक और शिक्षिकाओं व शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोईया और आंगनबाड़ी की ओर से 21 सूत्री मांगों के समर्थन में बीआरसी शाहगढ़ में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से निम्न मांगे है, जिनमें पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा …

अमेठी। जिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई शाहगढ़ के शिक्षक और शिक्षिकाओं व शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोईया और आंगनबाड़ी की ओर से 21 सूत्री मांगों के समर्थन में बीआरसी शाहगढ़ में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से निम्न मांगे है, जिनमें पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा बहाली, 17140 व 18150 की वेतन विसंगति दूर की जाय, संविलयन निरस्त किया जाए और शिक्षकों की पदोन्नति की जाने की बात कही गई।

इसके अलावा ऑनलाइन के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद किया जाय, सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण किया जाय, सभी शिक्षामित्रों अनुदेशकों विशेष शिक्षकों को स्थाई किया जाय जाने को लेकर कहा गया। इसके अलावा सभी रसोईयों को स्थाई करते हुए न्यूनतम मानदेय 10 हजार किया जाय, वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस हो, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा विधेयक अधिकरण वापस लिया जाय, सामूहिक बीमा की धनराशि 1 लाख रुपए की जाय, आंगनबाड़ी सहायिका को 10 हजार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रुपए 15000 मानदेय प्रतिमाह किया जाने को लेकर समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन बीआरसी में किया गया।

इसके बाद डाक मुख्य सचिव उप्र शासन को भेजा गया। ब्लॉक अध्यक्ष शशांक शुक्ल ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिसमें प्रमुख रूप से मंत्री विनोद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबरन कोषाध्यक्ष रामकृष्ण सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। इसी तरह गौरीगंज बीआरसी में गौरीगंज के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।