कन्नौज: जलालाबाद में जगह-जगह लगा गंदगी का अम्बार, बीमारी फैलने की आशंका

कन्नौज: जलालाबाद में जगह-जगह लगा गंदगी का अम्बार, बीमारी फैलने की आशंका

कन्नौज। जब पूरे जनपद में विचित्र बुखार एवं डेंगू के कहर से लोग पीड़ित है तो बही कस्बा जलालाबाद में जगह जगह गंदगी के ढेर एवं जलभराव बना हुआ है जो डेंगू जैसी बीमारी हूं दावत दे रहा है। जो तस्वीर में गंदगी और जलभराव दिखाई दे रहा है वह कस्बा जलालाबाद के बाजार का …

कन्नौज। जब पूरे जनपद में विचित्र बुखार एवं डेंगू के कहर से लोग पीड़ित है तो बही कस्बा जलालाबाद में जगह जगह गंदगी के ढेर एवं जलभराव बना हुआ है जो डेंगू जैसी बीमारी हूं दावत दे रहा है। जो तस्वीर में गंदगी और जलभराव दिखाई दे रहा है वह कस्बा जलालाबाद के बाजार का हाल है जहां हल्की बारिश से ही जलभराव की स्थित बनी रहती है इसका मुख्य कारण बज बजाती हुई नालियां भी है जो पूरी तरीके से भरी हुई है।

ग्रामीणों एवं सब्जी विक्रेताओं ने कई बार इसकी शिकायत प्रधान प्रतिनिधि से की लेकिन समस्या का समाधान ना हो सका बाजार के दिन तो यह हालत हो जाती है दुकानदार बैठ पाता है और ना ही ग्राहक ही आसानी से उस दुकान पर पहुंच पाता है। जबकि पूरा जिला प्रशासन साफ सफाई के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा है लेकिन यह आला अधिकारियों के लिए एक बानगी भर है कि उनके आदेशों की धज्जियां किस कदर उड़ाई जा रहे हैं।

तस्वीरें देखकर खुद ब खुद समझ सकते हैं यह गांव के सिर्फ एक जगह की तस्वीर है ऐसी ही स्थिति गांव में कई जगह बनी हुई है जहां पर गंदगी एवं जलभराव की समस्या बनी रहती है। ग्राम प्रधान की मनमानी से ऐसे ही कस्बा के लोग गंदगी जैसी समस्या से जूझ रहे हैं।