ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अर्शी खान, वीडियो के जरिए मारा करारा तमाचा

मुंबई। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान आए दिन अपने बयानों से चर्चा का विषय बनी रहता हैं। इसके अलावा वो कई बार अपने पोस्ट को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर वो ट्रोल हो जाती है, तो कभी अपनी बेबाकी अंदाज को लेकर। हालांकि अर्शी खान पर इन …
मुंबई। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान आए दिन अपने बयानों से चर्चा का विषय बनी रहता हैं। इसके अलावा वो कई बार अपने पोस्ट को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर वो ट्रोल हो जाती है, तो कभी अपनी बेबाकी अंदाज को लेकर। हालांकि अर्शी खान पर इन सब बातों का कोई असर नहीं पड़ता उल्टा वो खुद भी ट्रोलर्स को जवाब देने लग जाती है।
एक बार फिर अर्शी खान ट्रोलिंग का शिकार हो गईं हैं। इस बात की जानकारी भी अर्शी खान ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर के दी है। दरअसल, अर्शी गणपति बप्पा की पूजा करने अपने दोस्तों के घर गई थीं,जिसकी तस्वीरें उन्होनें अपने सोशल मिडिया पर शेयर की थी।
अर्शी खान की ये तस्वीरें कुछ यूज़र्स को पसंद नहीं आ रही और वो अर्शी खान के इन तस्वीरों पर अलग-अलग रिएक्शन भेज रहे है जिसे देखकर अर्शी खान दंग रह गईं और इसी को लेकर उन्होंने हाल हीं में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
आपको बता दें, अर्शी की फोटो पर लोग हिंदू-मुस्लिम का राग अलाप रहे हैं। उनको अर्शी का हिंदू त्योहार मनाना पसंद नहीं आ रहा। इसपर एक्ट्रेस का वीडियो ने सभी के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।