बरेली: बड़े जटिल ऑपरेशन भी बिना किसी जोखिम के किये जा सकते

बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रीजनल ऐनेस्थेसिया गेस्ट लेक्चर सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में आए प्लास्टिक सर्जन डा. डीके गुप्ता ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को संबोधित किया। वक्ताओं ने जानकारी दी कि किस प्रकार निश्चेतना देकर एक-एक नर्व को ब्लॉक किया जा …
बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रीजनल ऐनेस्थेसिया गेस्ट लेक्चर सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में आए प्लास्टिक सर्जन डा. डीके गुप्ता ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को संबोधित किया।
वक्ताओं ने जानकारी दी कि किस प्रकार निश्चेतना देकर एक-एक नर्व को ब्लॉक किया जा सकता है और बड़े से बड़े जटिल ऑपरेशन भी बिना किसी जोखिम के किए जा सकते हैं। इसके लिए एनाटॉमी के गहन ज्ञान की जरूरत है। इस तकनीक में मरीज को कोई खतरा नहीं रहता और ऑपरेशन के बाद दर्द भी नहीं होता।
सभा में संस्थान के प्राचार्य डा. चंद्र मोहन, ऐनेस्थेसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मालती अग्रवाल, डा. रामपाल सिंह, डा. निहारिका अरोरा, डा. ओम कुमार शर्मा, अन्य निश्चेतक एवं सर्जन और हड्डी रोग विशेषज्ञ भी शामिल हुए।