रायबरेली: अखिलेश के निर्देश पर गांवों में लगी चौपाल, सरकार पर साधा निशाना

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहियावाहिनी द्वारा विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया। साथ ही मिशन 2022 को लेकर जन समर्थन भी जुटाया गया। सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र यादव द्वारा इसिया, असहन जगतपुर, कनहट, मुबारकपुर व रैन गांवों में समाजवादी …
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहियावाहिनी द्वारा विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया। साथ ही मिशन 2022 को लेकर जन समर्थन भी जुटाया गया।
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र यादव द्वारा इसिया, असहन जगतपुर, कनहट, मुबारकपुर व रैन गांवों में समाजवादी चौपाल के माध्यम से बेरोजगार,किसान, मजदूरों से संवाद किया गया। चौपालों में छात्रों,नौजवानों, किसानों और गरीबों ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है। हर बूथ पर जाना है, बूथ भी जिताना है, भाजपा का झूठ सबको बताना है के नारे लगाए गए।
इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार झूठ की बुनियाद और जुमलों के सहारे चल रही है। मंहगाई, आसमान छू रही है, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहे है। नौकरी करने वालों की छटनी हो रही है। किसानों को फसल के उत्पादन का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। मजदूर के पास काम नहीं है। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की ठोको नीति के कारण कानून व्यवस्था बद से बद्तर है, जंगलराज कायम है।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि भारत सरकार के बयान झूठ का पुलिंदा हैं। नौकरी के नाम पर उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं इसिया गांव की चौपाल में बछरावां विधान सभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, डॉ जावेदी, जितेन्द्र मौर्य, रैन गांव में शिवशंकर चौधरी, आफताब आलम, राहुल निर्मल, असहन जगतपुर गांव में पूर्व विधायक श्याम सुन्दर भारती, विनोद यादव, कनहट गांव में विधान सभा अध्यक्ष हरचन्दपुर कृपाशंकर यादव, अरूण यादव, चन्द्रराज पटेल,अमरदेव, शुभम पाल, मुबारकगांव में राम स्वरूप पासी, अनूप पासी, शुभम लोहिया आदि उपस्थित रहें।