कुमाऊं में पहली बार आयुक्त ने तहसील दिवस में सुनीं जनसमस्याएं

कुमाऊं में पहली बार आयुक्त ने तहसील दिवस में सुनीं जनसमस्याएं

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य निर्माण के बाद पहली बार कुमाऊं आयुक्त ने तहसील दिवस में जनसमस्याओं पर सुनवाई की। आयुक्त के समक्ष बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की 84 शिकायतें दर्ज हुईं। आयुक्त ने अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण व इसकी रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए। मंगलवार को नगर निगम सभागार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य निर्माण के बाद पहली बार कुमाऊं आयुक्त ने तहसील दिवस में जनसमस्याओं पर सुनवाई की। आयुक्त के समक्ष बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की 84 शिकायतें दर्ज हुईं। आयुक्त ने अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण व इसकी रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए।

मंगलवार को नगर निगम सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार ने जनसमस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को नियमित रूप से तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।

सख्त हिदायत दी कि तहसील दिवस में मिली जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।  आयुक्त ने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कार्यालयों में भी जनसमस्याएं सुनेंगे ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए तहसील दिवसों में नहीं आना पड़े। जनसमस्याओं के प्रति अधिकारियों को संवेदनीशील होना होगा तभी कुशल प्रशासन होगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण जिला स्तर पर हो सकता है तो कार्रवाई करें। बाकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपे।

ये जनसमस्याएं हुईं दर्ज 

1.पार्षद जाकिर हुसैन  ने बताया कि वार्ड 30 के दो गंदे नाले खुले चलते हैं इससे पानी ओवरफ्लो होकर घरों में गंदा पानी भर जाता है। नहर कवरिंग कराने की मांग की। इस पर आयुक्त ने उपनगर आयुक्त को नहर कवरिंग प्रस्ताव बोर्ड में पेश करने के निर्देश दिए।

2-आवारा गौवंशीय पशुओं के रखरखाव के लिए उपनगर आयुक्त को राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर गौशाला के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के बारे में भी जानकारी ली।

3-पार्षद महेश चंद्र ने वार्ड -14 में जीर्णशीर्ण वृक्ष से दुर्घटना की आशंका जताते हुए पेड़ काटने की मांग की।  उन्होंने एसडीएम को वृक्ष के स्वामित्व की जांच कर कटान की मंजूरी के निर्देश दिए।

4-पार्षद हेमंत शर्मा ने वार्ड 20 में सफाई कर्मी बढ़ाने तथा शिवाजी कॉलोनी सड़क की मरम्मत, सीवर लाइन बिछाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने उपनगर आयुक्त को यह प्रस्ताव बोर्ड में रखने के निर्देश दिए।

5-चोरगलिया के जगदीश परगाई ने बताया कि उन्हें व उनके परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना हुआ। इसका इलाज निजी अस्पताल में कराया। आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी रुपए लिए गए। अब आयुष्मान कार्ड से खर्च हुई रकम नहीं मिल रही है।

6-किरन पंत ने दमुवाढूंगा वृद्धाश्रम व आनंद आश्रम में बुजुर्गों के आधार कार्ड बनाने की मांग की। इस पर उन्होंने शिविर लगाने के निर्देश दिए।

7-खीम सिंह बिष्ट ने प्रतिमाह बिजली बिल नहीं आने की शिकायत की। इस पर आयुक्त ने ईई बिजली को नियमित रूप से बिल भेजने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

आयुक्त के सामने ही एसई से भिड़ गईं पूर्व प्रधान 

तहसील दिवस में देवलचौड़ की पूर्व प्रधान भागीरथी बिष्ट आयुक्त सुशील कुमार के सामने ही विद्युत विभाग की एसई से भिड़ गई। उन्होंने कहा कि देवलचौड़ में मार्च से बिजली के बिल नहीं आए हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से लोगों के रोजगार नहीं हैं। आय कम हो गई हैं ऐसे में जब इकट्ठा छह माह के बिल आएंगे तो उपभोक्ता हजारों रुपए का भुगतान कहां से करेगा।

बाल पत्रिका  सुगंध बचपन का किया विमोचन 

तहसील दिवस में आयुक्त सुशील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की लिखी हुई कविताएं, कहानियों की पुस्तिका बाल पत्रिका सुगंध बचपन का विमोचन भी किया।

ये अफसर रहे मौजूद 

डीएफओ हल्द्वानी कुंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, सीओ शांतनु पाराशर, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डीएस बिष्ट,  एके कटारिया,  तरूण बंसल,  सहायक आयुक्त विजेन्द्र चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,  प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,  सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया,  श्रम अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल आदि मौजूद थे।