यूपी: पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने दी सफाई, कहा- मैंने किसी पर निजी बयान नहीं दिया

यूपी: पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने दी सफाई, कहा- मैंने किसी पर निजी बयान नहीं दिया

लखनऊ। मिजोरम व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य अजीज कुरैशी ने अपने ऊपर राजद्रोह का केस दर्ज किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है। मुझे राजनीतिक तौर पर बदनाम करने व नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जनता के बीच मेरी गलत छवि पेश करने की कोशिश …

लखनऊ। मिजोरम व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य अजीज कुरैशी ने अपने ऊपर राजद्रोह का केस दर्ज किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है। मुझे राजनीतिक तौर पर बदनाम करने व नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जनता के बीच मेरी गलत छवि पेश करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने कहा था कि जिस तरह मौजूदा दौर में अत्याचार बढ़ा है, पहले ऐसा नहीं था। यही नहीं, कुरैशी ने कहा कि, मैंने किसी पर भी निजी बयान नहीं दिया।

मेरी गलत छवि पेश करने की कोशिश

यूपी के रामपुर जिले में अपने ऊपर राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद पूर्व राज्य अजीज कुरैशी ने सफाई देते हुए कहा कि जनता के बीच मेरी गलत छवि पेश करने व मुझे राजनीतिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है। मैंने कहा था कि जिस तरह मौजूदा दौर में अत्याचार बढ़ा है, पहले ऐसा नहीं था।

बता दें कि, यूपी के रामपुर जिले में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ प्रदेश सरकार के विरोध में कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए राजद्रोह और धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।