वेस्ट यूपी के बाद सीतापुर में तेज बुखार व डेंगू के प्रकोप से करीब 50 लोगों की मौत

सीतापुर। पश्चिम उत्तर प्रदेश व लखनऊ के बाद अब सीतापुर जनपद में तेज वायरल बुखार (viral fever) व डेंगू (Dengue) का कहर देखने को मिल रहा है। मिला जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बसेती गांव के रहने वाले रहस्यमयी बुखार से खौफ में हैं। आलम यह है कि गांव के …
सीतापुर। पश्चिम उत्तर प्रदेश व लखनऊ के बाद अब सीतापुर जनपद में तेज वायरल बुखार (viral fever) व डेंगू (Dengue) का कहर देखने को मिल रहा है। मिला जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बसेती गांव के रहने वाले रहस्यमयी बुखार से खौफ में हैं। आलम यह है कि गांव के ज्यादातर लोग चाहे बच्चे हों या फिर जवान और बुजुर्ग हर कोई बुखार की चपेट में है। गांव वालों की माने तो पिछले एक माह के भीतर करीब 50 से अधिक लोगों की मौते हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर यह आंकड़ा 15 से 20 होने का दावा कर रहे हैं।
एक तरफ जहां डॉक्टर गांव में इस रहस्यमयी बुखार को लेकर मेडिकल कैम्प लगवाने व दवा का छिड़काव करवाने की बात कह रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डॉक्टरों की टीम महज एक बार ही आई है। फिलहाल जो कुछ भी हो गांव वाले रहस्मयी बुखार से दहशत के साये में जीने को विवश हैं। शायद ही गांव का ऐसा कोई घर हो जिसमें कोई सदस्य बुखार से पीड़ित न हो। वहीं जिला अस्पताल में भी दर्जनों मरीज भर्ती है।
ग्रामीणों की मानें तो इस बुखार के आने के बाद पहले ठंड लगती है, फिर बुखार तेजी से बढ़ता है। जिसके चलते कई ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ग्रामीण बताते हैं कि दवा खाने के बाद बुखार उतर जाता है, लेकिन कुछ समय बाद फिर तेजी के साथ बुखार आ जाता है। वायरल की चपेट में बच्चे भी है।
सीएचसी अधीक्षक बोले मलेरिया के लक्षण
वहीं सीएचसी अधीक्षक एलिया डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि गांव में कैंप कराया जा चुका है। दवाइयां भी गांव में बंटवाई जा चुकी है। सीएचसी अधीक्षक का यह भी कहना है कि गांव में सिर्फ 15 से 20 लोग ही वायरल की चपेट में है, जब कि हकीकत इससे अलग है। डॉक्टर मनीष का कहना है कि यह मलेरिया के लक्षण हैं और हम पूरी निगरानी रखे हुए हैं। गांव में जल्द ही टीमें भेजेंगे और कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया जाएगा।