यूपी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से प्रबुद्ध सम्मेलन का आगाज करेंगे योगी

यूपी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से प्रबुद्ध सम्मेलन का आगाज करेंगे योगी

लखनऊ। प्रबुद्ध वर्ग को अपने साथ जोड़े रखने के लिए भाजपा शिक्षक दिवस यानि पांच सितंबर से प्रबुद्ध सम्मेलन शुरू कर रही है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शनिवार को एक साथ 18 जिलों में यह सम्मेलन होंगे। जिन्हें उप मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेशाध्यक्ष समेत प्रदेश के …

लखनऊ। प्रबुद्ध वर्ग को अपने साथ जोड़े रखने के लिए भाजपा शिक्षक दिवस यानि पांच सितंबर से प्रबुद्ध सम्मेलन शुरू कर रही है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शनिवार को एक साथ 18 जिलों में यह सम्मेलन होंगे। जिन्हें उप मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेशाध्यक्ष समेत प्रदेश के दिग्गज नेता संबोधित करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रयागराज, प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कानपुर और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी तरह प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर सहारनपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मथुरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर अलीगढ़, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद, वीके सिंह मेरठ, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद, कौशल किशोर नोएडा, बीएल वर्मा बरेली, पंकज चौधरी गोरखपुर और अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में इन सम्मेलनों को संबोधित करेगें।

जबकि 6 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश की शेष 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों के जरिए पार्टी संवाद केन्द्र व प्रदेश की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा लोक कल्याणकारी कार्यों की चर्चा आमजन तक पहुंचाएगी।