देहरादून: सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन की तिथियां घोषित

देहरादून: सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन की तिथियां घोषित

देहरादून, अमृत विचार। शासन की नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए सूचना और लोक संपर्क विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों और नए दलों के के लिए ऑडिशन की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। जानकारी देते हुए महानिदेशक सूचना डा. रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि गढ़वाल …

देहरादून, अमृत विचार। शासन की नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए सूचना और लोक संपर्क विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों और नए दलों के के लिए ऑडिशन की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

जानकारी देते हुए महानिदेशक सूचना डा. रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि गढ़वाल मंडल के दलों के ऑडिशन 15 से 18 सितंबर के बीच सूचना भवन रिंग रोड देहरादून में संपन्न होंगे। जबकि कुमाऊं मंडल के जनपदों के ऑडिशन 21 से 25 सितंबर के बीच उदय शंकर नाट़्य अकादमी अल्मोड़ा में होंगे।

बताया कि 15 सितंबर को उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार, 16 सितंबर को चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल के अलावा 17 और 18 सितंबर को देहरादून जनपद के ऑडिशन होंगे। इसी प्रकार 21 सितंबर को बागेश्वर, 22 सितंबर को पिथौरागढ़ और चंपावत, 23 सितंबर को ऊधमसिंह नगर, 24 सितंबर को अल्मोड़ा और 25 सितंबर को जनपद नैनीताल के सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन होंगे। महानिदेशक ने पूर्व में पंजीकृत दलों और नए आवेदनकर्ताओं से कहा है कि वह विभाग से पंजीकृत होने के लिए निर्धारित तिथि व स्थान पर ऑडिशन के लिए पहुंच जाएं।