Weather Update: नोएडा में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश के कारण मिली गर्मी से राहत

नोएडा। शुक्रवार को जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई थी। मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी में काफी राहत मिली। बुधवार को ही आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। …
नोएडा। शुक्रवार को जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई थी। मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी में काफी राहत मिली। बुधवार को ही आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामानी ने बुधवार को बताया था कि बीते 27 घंटों के अंदर 29 से 20 सेमी. बारिश हुई है।
जेनामानी ने बताया था कि सितंबर माह में इस साल हुई बारिश ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। उनके अनुसार अभी बारिश के दो से तीन दौर और आ सकते हैं जो कि मध्यम से तेज होंगे। विभाग ने बारिश से निचले इलाके और सड़कें जलमग्न होने के आसार जताये थे, साथ ही यह भी कहा था कि इससे प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है।