बरेली: रुट डायवर्जन की उड़ी धज्जियां, लगा भीषण जाम

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए दो दिन पहले ही यातायात विभाग द्वारा रूट डायवर्जन किया गया था। दो दिन में ही जमकर धज्जियां उड़ीं। जिसके चलते लाल फाटक पर भीषण जाम लग गया। यातायात पुलिस की व्यवस्थाएं लाचार दिखाई दीं। ऐसी परिस्थितियां निर्माणाधीन फ्लाईओवर की लेटलतीफी और हादसों का कारण …
बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए दो दिन पहले ही यातायात विभाग द्वारा रूट डायवर्जन किया गया था। दो दिन में ही जमकर धज्जियां उड़ीं। जिसके चलते लाल फाटक पर भीषण जाम लग गया। यातायात पुलिस की व्यवस्थाएं लाचार दिखाई दीं। ऐसी परिस्थितियां निर्माणाधीन फ्लाईओवर की लेटलतीफी और हादसों का कारण बन सकती है। यहां से सिर्फ दो पहिया वाहनों को निकलने की अनुमति है लेकिन चार पहिया वाहनों के अलावा बड़े वाहन भी पहुंच जा रहे हैं।
लाल फाटक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लगातार किसी न किसी वजह से रुकावटें आ रही हैं। जिसके चलते पहले ही कई साल से इस प्रोजेक्ट में देरी हो चुकी है। वहीं कुछ दिनों पहले ही रेलवे की तरफ से निर्माण कार्य को हरी झंडी मिली और काम में तेजी आई ही थी कि वाहनों के आवागमन की समस्या सामने आ गई।
इसके निस्तारण के लिए अधिकारियों की बैठक में रूट डायवर्जन तय किया गया। जिसमें लाल फाटक मार्ग से शहर के अंदर आने-जाने वाले वाहनों को बुखारा मोड़ होते हुए डायवर्ट किया गया था। हालांकि अभी भी रूट डायवर्जन के लिए बैरिकेड्स व अन्य तरह के साइन बोर्ड आदि भी लगवाने की बात कही गई थी। वहीं ट्रैफिक विभाग की ओर से ऐसा कुछ भी होता दिखाई नहीं दे रहा है। रूट डायर्वजन होने के बाद और रेलवे की तरफ से निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद भी भारी संख्या में लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों की आवाजाही हो रही है।
मोटरसाइकिल से लेकर कार, रिक्शा, ऑटो रिक्शा व अन्य तरह के वाहन बड़ी संख्या में वहां से गुजर रहे हैं। साथ ही जाम की समस्या भी लगातार बनी हुई है। वहीं यातायात विभाग की सभी व्यवस्थाएं लाचार दिखाई दे रही हैं। रामगंगा की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए यातायात विभाग की ओर से न ही कोई बैरिकेड्स लगाए गए और न ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। जिसके नतीजतन राहगीरों दोबारा जाम की भारी समस्या से झेल रहे हैं।