आगरा: सोशल मीडिया की सनसनी बनी महिला सिपाही ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों?

आगरा। थाना एमएम गेट में तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा को रिवॉल्वर के साथ वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालना काफी महंगा पड़ गया था। एसएसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया था। प्रियंका ने वीडियो अलग-अलग प्लैटफार्म पर पोस्ट की थी। इस पूरे मामले की सीओ …
आगरा। थाना एमएम गेट में तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा को रिवॉल्वर के साथ वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालना काफी महंगा पड़ गया था। एसएसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया था। प्रियंका ने वीडियो अलग-अलग प्लैटफार्म पर पोस्ट की थी। इस पूरे मामले की सीओ कोतवाली अर्चना सिंह को दी गई थी। वायरल वीडियो में प्रियंका मिश्रा रिवॉल्वर हाथ में लेकर बैकग्राउंड ऑडियो पर वीडियो बना रही हैं। सरकारी रिवॉल्वर के साथ वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गई।जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, वैसे ही ट्रोल करने वाले नेगेटिव कमेंट करने लगे। नेगेटिव कमेंट्स की वजह से प्रियंका मिश्रा ने डिप्रेशन में आकर आगरा के एसएसपी मुनिराज को इस्तीफा दे दिया।
इधर, प्रियंका के इस्तीफे पर पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि इस्तीफे की एप्लिकेशन आई है, लेकिन अभी इस पर विचार किया जाएगा। महिला सिपाही के घर वालों से बातचीत कर आगे का फैसला लिया जाएगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका मिश्रा के कई वीडियो मौजूद हैं, कुछ कार में बैठते और उतरते बनाए गए हैं। कुछ वीडियो वर्दी पहन कर बनाए हैं और कुछ सिविल ड्रेस में भूी हैं। इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर वीडियो होने से प्रियंका मिश्रा सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई है। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर बढ़ने लगे। इंस्टाग्राम पर 1 हफ्ते के अंदर 15 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर हो गए थे। प्रियंका ने वर्दी में जितने भी वीडियो बनाए, उनको डिलीट कर दिया है। उनको जानकारी नहीं थी कि इस तरह से वीडिया नहीं बनाने हैं इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया में आकर माफी भी मांगी थी।