हल्द्वानी: बहुउद्देशीय शिविर में मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान

हल्द्वानी: बहुउद्देशीय शिविर में मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृतपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता से जुड़ी तमाम योजनाओं से जुड़े काम शिविर में निपटाए गए। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने किया। शिविर में ग्राम विकास विभाग, ग्राम पंचायत विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, खाद्य विभाग, प्रधानमंत्री सड़क योजना, समाज कल्याण, स्वजल, …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृतपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता से जुड़ी तमाम योजनाओं से जुड़े काम शिविर में निपटाए गए। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने किया।

शिविर में ग्राम विकास विभाग, ग्राम पंचायत विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, खाद्य विभाग, प्रधानमंत्री सड़क योजना, समाज कल्याण, स्वजल, मत्स्य विभाग, सहकारिता बैंक आदि के स्टॉल लगाए गए। यहां पर आए लोगों को सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया।

लोगों के राशन कार्ड भी ऑनलाइन किए गए। ब्लाक प्रमुख डॉ बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जो जन कल्याणकारी योजनाएं सरकार चलाती हैं, अधिकारी जनता को उनको जानकारी देने के साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। वन विभाग के अधिकारियों से ब्लॉक प्रमुख ने बंदरों से निजात दिलाने व बंदरों को दूरस्थ कॉर्बेट क्षेत्र में छोड़े जाने की बात कही।

शिविर की अध्यक्षता अमृतपुर के ग्राम प्रधान डीके शर्मा ने की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रेम बल्लभ बृजवासी, प्रधान विपिन जंतवाल, मनोज चनौतियां, हेमा आर्य, जया वोहरा, रेनू मेहरा, लता पलड़िया, कलावती थापा, सुमन आर्य, राधा कुल्याल, तारा पलड़िया, महेश भंडारी, दुर्गा दत्त पलड़िया, कुंदन जीना, धीरेंद्र जीना, द्रोपदी, मोहनी, मुन्नी पांडे, हेमा आदि थे। विभागीय अधिकारियों में मौके पर बीडीओ जेसी पंत, ज्योति तिवारी, मोहन राम, उत्तमनाथ गोस्वामी थे।