बरेली: एक्सक्लूजन क्राइटेरिया के तहत शुरू होगा राशन कार्डों का सत्यापन

बरेली, अमृत विचार। जिले में चार हजार से अधिक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन लंबित हैं जिसकी वजह से कई पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा अब जिलापूर्ति विभाग द्वारा एक्सक्लूजन क्राइटेरिया यानी निष्कासन के आधार पर नियम को जल्द ही जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है। …
बरेली, अमृत विचार। जिले में चार हजार से अधिक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन लंबित हैं जिसकी वजह से कई पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा अब जिलापूर्ति विभाग द्वारा एक्सक्लूजन क्राइटेरिया यानी निष्कासन के आधार पर नियम को जल्द ही जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत कार्डों का सत्यापन कराकर अपात्र यूनिटों और कार्डों को निरस्त किया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में शासन द्वारा जिले के 1739 पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों की एक सूची जिलापूर्ति विभाग को भेजी गई जिन्होंने तीन लाख रुपये से अधिक की फसल बेची है। विभाग द्वारा इनका सत्यापन कराया गया तो एक हजार के आसपास कार्ड अपात्र पाए गए। जिन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं अब जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह का कहना है कि इसके अलवा भी कार्डों का सत्यापन कराए जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
खास तौर से ऐसे यूनिटों और कार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है जिन्होंने कई महीनों से राशन नहीं लिया या फिर मृतकों के नाम कार्डों में अब भी चढ़े हुए हैं। हाल की स्थिति देखी जाए तो जिले में कुल राशन कार्डों की संख्या 791349 है। जिले में आबादी के अनुसार कार्डों का लक्ष्य पूरा हो चुका है। शहरी क्षेत्र में अबादी के 64 फीसद और ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के 79.54 फीसद यूनिटों का लक्ष्य है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी पात्रों का राशन कार्ड नहीं बन रहा है। ऐसे में सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने से लंबित पड़े यूनिट बढ़ाने और नए कार्ड बनाने के आवेदनों पर आगे काम हो सकेगा।