बरेली: रिश्ते का चाचा कर रहा था ब्लैकमेल, फंदे पर लटक गई 10वीं की छात्रा

फरीदपुर, अमृत विचार : रिश्ते के चाचा की छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने बुधवार को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आरोपी ने करीब साल भर पहले छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए थे और तभी से उसके पीछे पड़ा हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
छात्रा के भाई की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उसके माता-पिता बाहर मजदूरी करते हैं। वह दो भाई और दो बहनों के साथ गांव में रहता है। उसकी नाबालिग बहन कस्बे के एक कॉलेज में दसवीं में पढ़ती थी। भमोरा के गांव सहसा निवासी उसके रिश्ते के चाचा मोहित ने करीब एक साल पहले उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे और तबसे उसे ब्लैकमेल कर यौन संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इसका पता लगने के बाद उसने उसे समझाकर बहन से दूर रहने को कहा था लेकिन फिर भी वह बाज नहीं आया।
आरोप है कि मोहित ने 5 फरवरी को उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर पहुंचकर उसकी बहन से छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद 11 मार्च को फिर आकर उसकी बहन को धमकाया। इससे वह तनाव में आ गई। बुधवार को वह उसे अकेला घर में छोड़कर परिवार के और लोगों के साथ होली की खरीदारी करने गया था। दोपहर तीन बजे घर लौटे तो अंदर कमरे में पंखे पर दुपट्टे के फंदे बहन का शव लटका पाया। सीओ आशुतोष शिवम और इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर जांच की। फोरेंसिक यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली में ताबड़तोड़ चली गोलियां, चाचा-भतीजे की मौत से दहला इलाका!