बरेली: बदायूं रोड पर बीडीए ने की कार्रवाई, कॉलोनाइजरों की निकाली जा रही कुंडली

बरेली: बदायूं रोड पर बीडीए ने की कार्रवाई, कॉलोनाइजरों की निकाली जा रही कुंडली

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को बदायूं रोड पर बन रहीं अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसा। इस दौरान चार जगह करीब 31 बीघा जमीन पर विकसित की जा रहीं कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर निर्माण ढहाए। इससे कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई। बीडीए ने चेताया कि अवैध कॉलोनियों पर आगे भी …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को बदायूं रोड पर बन रहीं अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसा। इस दौरान चार जगह करीब 31 बीघा जमीन पर विकसित की जा रहीं कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर निर्माण ढहाए। इससे कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई। बीडीए ने चेताया कि अवैध कॉलोनियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

शनिवार को बीडीए की टीम ने करगैना से आगे बदायूं रोड पर निर्मित/निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण किया। टीम ने आजाद पेट्रोल पम्प के सामने, हाईटेंशन लाइन के समीप लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण/विकास कार्य को ध्वस्त किया। इसी जगह पर आठ बीघा जमीन पर एक और अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

बीडीए के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों जगहों पर कुछ आवासों के निर्माण हुए थे लेकिन यह नहीं पता चल सका कि इस कॉलोनी को कौन विकसित कर रहा है। इसलिए इस कॉलोनी को बसाने वालों के नाम अभी पता नहीं चल सके। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सारी जानकारी सामने आ जाएगी। बदायूं रोड पर इंडिया पेट्रोल पम्प के बराबर में बब्लू सिंह द्वारा लगभग छह बीघा भूमि और बदायूं रोड पर ही अजय यादव द्वारा लगभग सात बीघा भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी को विकसित किया जा रहा था।

बीडीए की टीम ने इन दोनों ही कॉलोनियों में बुलडोजर चलवाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरुद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस मौके पर प्रवर्तन दल के साथ बीडीए के कई अधिकारी मौजूद रहे।