हरदोई: जिम्मेदारों की सरपरस्ती में हरे-भरे पेड़ों पर चल रहा आरा

हरदोई: जिम्मेदारों की सरपरस्ती में हरे-भरे पेड़ों पर चल रहा आरा

हरदोई। सूबे की सरकार भले ही पर्यावरण संरक्षण को बनाये रखने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों की संख्या में पौधें लगवाकर एवं हरे पेड़ों का कटान बन्द कराकर पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने का कार्य कर रही हो लेकिन उनकी ही सरकार में पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर वन विभाग के अधिकारी सरकारी की …

हरदोई। सूबे की सरकार भले ही पर्यावरण संरक्षण को बनाये रखने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों की संख्या में पौधें लगवाकर एवं हरे पेड़ों का कटान बन्द कराकर पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने का कार्य कर रही हो लेकिन उनकी ही सरकार में पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर वन विभाग के अधिकारी सरकारी की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। थाना टड़ियावां क्षेत्र स्थानीय जिम्मेदार अपनी खाऊ कमाऊ आदत्त के चलते लकड़ी कटान माफियाओं से अच्छी खासी रकम लेकर हरे भरे व फलदार पेड़ों पर आये दिन आरा चलवा रहें हैं।

जो योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि यहाँ टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोटरा गाँव मे जिम्मेदारों की मिलीभगत से बिना कोई सम्बंधित विभाग के परमिशन के लकड़कट्टों के द्वारा आम के हरे-भरे पेड़ों पर रातों रात आरा चलाकर हरियाली को उजाड़ दिया गया। उपरोक्त मामले डीएफओ ने बताया कि मामले की जानकारी नही, अगर बिना कोई परमिशन के आम के पेड़ काटे गए हैं, तो मौके पर टीम भेजकर जांचकर सम्बंधित पेड़ मालिक व लकड़ कट्टों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।