बरेली: नॉवल्टी के पास नाले पर बनी दुकानों पर लगाए निशान

बरेली, अमृत विचार। नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम की तमाम दुकानों में अवैध निर्माण मिले थे लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से इन दुकानों को नोटिस देकर पूरा मामला शांत कर दिया गया। अवैध तौर से बनी दुकानों को अब तक सील तक नहीं किया गया है। नगर निगम कार्यकारिणी की अगस्त की …
बरेली, अमृत विचार। नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम की तमाम दुकानों में अवैध निर्माण मिले थे लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से इन दुकानों को नोटिस देकर पूरा मामला शांत कर दिया गया। अवैध तौर से बनी दुकानों को अब तक सील तक नहीं किया गया है। नगर निगम कार्यकारिणी की अगस्त की शुरुआत में हुई बैठक में यह मामला गूंजने के बाद कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया।
अब 28 अगस्त को नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों के इस मामले को जोरशोर से उठाने की संभावना है। इसके चलते नगर निगम प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। नगर निगम की टीम ने नॉवल्टी चौराहे के पास पहुंचकर नाले के ऊपर बनी दुकानों के अवैध निर्माण को चिन्हित कर उस पर लाल निशान लगा दिए हैं। इससे दुकानदारों में फिर से खलबली मच गई है।
नगर निगम की कार्यकारिणी सदस्यों की शिकायत पर ही नॉवल्टी चौराहे के पास बनी 14 दुकानों की जांच कराई गई थी। इसमें 10 दुकानों में अवैध तौर से हुए निर्माण को चिन्हित किया गया था। नगर निगम के कई आवंटियों ने स्वीकृत नक्शे से कहीं ज्यादा ऊंचे लिंटर बनवा लिए थे। कईयों न तो दोमंजिला दुकानों तक के निर्माण करा लिए थे। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह की ओर से अवैध तौर से निर्माण कराने वाले दुकानदारों को नोटिस देते हुए अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे लेकिन दुकानदारों ने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया।
नॉवल्टी के पास दुकानों में अब भी अवैध निर्माण हैं। अब 28 अगस्त को होने वाली बोर्ड की बैठक में पार्षदों की ओर से इन मुद्दों को उठाने की तैयारी की जा रही है। सदस्यों का कहना है कि जांच में दुकानों के अवैध निर्माण को चिन्हित किया जा चुका है। अगर नोटिस के बाद भी दुकानदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं तो नगर निगम स्तर पर ही इसका संज्ञान लेते हुए दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन अब तक ये कार्रवाई भी नहीं की गई है। इधर बोर्ड की बैठक तय होने के बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर नॉवल्टी चौराहे के पास बनी दुकानों के उस हिस्से पर लाल निशान लगा दिए हैं, जिनका निर्माण नाले के ऊपर बना हुआ मिला था।
नामांतरण को लेकर भी हो सकती है चर्चा
नगर निगम के करीब 1350 दुकान आवंटियों के नामांतरण के संबंध में अब तक कोई नीति तैयार नहीं की गई है। इस वजह सैकड़ों वारिसानों के नाम उनके मूल आवंटियों की जगह पर नहीं दर्ज हो पा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर भी चर्चा होनी है।
नॉवल्टी के पास नगर निगम की दुकानों के उस हिस्से पर निशान लगाए गए हैं, जो निर्माण नाले पर है। अभी यह तय होना है कि उनका ध्वस्तीकरण होना है या नहीं। -अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त