अल्मोड़ा: भूस्खलन के कारण चीन सीमा को जोडने वाले तीन मार्ग बंद 

अल्मोड़ा: भूस्खलन के कारण चीन सीमा को जोडने वाले तीन मार्ग बंद 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश अब यहां के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बुधवार की रात डीडीहाट और धारचूला तहसील में जमकर बारिश हुई । बारिश के कारण जहां थल मुनस्यारी मोटर मार्ग पर …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश अब यहां के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बुधवार की रात डीडीहाट और धारचूला तहसील में जमकर बारिश हुई । बारिश के कारण जहां थल मुनस्यारी मोटर मार्ग पर नाचनी के निकट नया बस्ती पास भूस्खलन के कारण बड़े बड़े बोल्डरों का गिरना जारी है। वहीं जिले में चीन सीमा को जोडऩे वाले तीन मार्ग अब भी पूरी तरह बंद हैं।

बुधवार की रात पिथौरागढ़ जिले में जमकर बादल बरसे। धारचूला में 49 एमएम और डीडीहाट में 61 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण टनकपुर- तवाघाट हाइवे पर कुछ स्थानों पर मलबा आ गया।

जिससे यातायात प्रभावित रहा। जबकि थल-मुनस्यारी मार्ग में नाचनी के निकट नया बस्ती के पास पहाड़ से लगातार पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। सडकों के बंद होने की सूचना के बाद लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें मलबा हटाने के कार्य में लगी रही। लगातार हो रही बारिश के कारण चीन सीमा को जोडऩे वाले तवाघाट-दारमा, तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख और मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद है।

दारमा मार्ग पिछले 71 दिनों से और मिलम मार्ग 60 दिनों से बंद है। लगातार हो रही बारिश के कारण काली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। धारचूला में काली नदी 888.70 मीटर पर बह रही है। यहां पर चेतावनी लेवल 889 मीटर है। बारिश के कारण जिले में छोटे बड़े कुल 11 मार्गों की रफ्तार पर अब भी ब्रेक लगा हुआ है।