टनकपुर: सोमवार से बंद है एनएच, कई यात्री वाहन अभी भी फंसे

टनकपुर: सोमवार से बंद है एनएच, कई यात्री वाहन अभी भी फंसे

टनकपुर, अमृत विचार। सोमवार को टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला के पास आए मलबे को दूसरे दिन भी नहीं हटाया जा सका है। जिसके कारण पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र को आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर अभी भी कई वाहन फंसे हुए हैं। पुलिस ने अधिकांश वाहनों …

टनकपुर, अमृत विचार। सोमवार को टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला के पास आए मलबे को दूसरे दिन भी नहीं हटाया जा सका है। जिसके कारण पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र को आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर अभी भी कई वाहन फंसे हुए हैं।

पुलिस ने अधिकांश वाहनों को पहले दिन ही टनकपुर और चम्पावत की ओर वापस भेज दिया था। यात्रियों को देवीधुरा मार्ग से हल्द्वानी की ओर भेजा जा रहा है। पिथौरागढ़ से आने वाले वाहन भी बाया देवीधुरा होते हुए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को ज्यादा किराया देकर लंबे रूट से यात्रा करनी पड़ रही है। जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगातार मलबा हटाने में जुटी हुईं हैं। सड़क के अभी जल्दी खुलने के आसार नहीं लग रहे हैं।

मालूम हो कि सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्वाला के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने से एनएच बंद हो गया था। सड़क पर बड़ी मात्रा में गिरे मलबे और बड़े-बड़े बोल्डरों को हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। ऊपर से लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे मलबा हटाने के काम में तेजी नहीं आ पा रही है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि सड़क खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल्दी एनएच को सुचारू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

इधर, सड़क पर फंसे कुछ यात्रियों एवं वाहन चालकों को चल्थी पुलिस ने खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराईं। चौकी प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि दो दर्जन से अधिक वाहन अभी भी फंसे हुए हैं। इनमें से अधिकांश माल वाहक वाहन हैं। अधिकांश यात्री वाहनों को सोमवार को ही वापस भेजा जा चुका है।

लोहाघाट डिपो की सभी बसें वाया देवीधुरा होते हुए जा रही हैं। इधर, स्वाला के पास सोमवार की देर शाम चम्पावत से टनकपुर की ओर जा रहे केंटर संख्या- यूके 04सीए, 9141 में पत्थर गिरने के बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में चालक जीवन चंद्र पांडेय मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यात्रियों से सड़क दुरूस्त होने तक एनएच से यात्रा न करने की अपील की है।

 

रीठा-सूखीढांग मोटर मार्ग भी हुआ खराब

टनकपुर। चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के पास मलवा आने के चलते बंद पड़ा है। इसके चलते अधिकांश वाहन रीठासाहिब के रास्ते होते हुए सूखीढांग से टनकपुर आ जा रहे हैं। रीठासाहिब सूखीढांग मोटर मार्ग काफी खराब होने के कारण यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। सोमवार की शाम एक डम्पर वाहन विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन को पास देते वक्त हादसे का शिकार होते होते हुए बच गया। इधर, जिला प्रशासन ने भी यात्रियों को इस समय यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि यात्री टनकपुर हल्द्वानी वाया देवीधुरा-लोहाघाट होकर यात्रा कर सकते हैं।