विधायक को मिली शिकायत, चिकित्सकों को दी ये नसीहत

बागेश्वर, अमृत विचार। विधायक चंदनदास ने जिला अस्पताल ने निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में सीएमएस द्वारा की जा रही नई व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही कहा कि यदि चिकित्सक बाहर से दवाइयां लिखना बंद कर दें तो यह चिकित्सालय आदर्श हो सकता है। यह चिकित्सकों के लिए गरीबों की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने सफाई …
बागेश्वर, अमृत विचार। विधायक चंदनदास ने जिला अस्पताल ने निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में सीएमएस द्वारा की जा रही नई व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही कहा कि यदि चिकित्सक बाहर से दवाइयां लिखना बंद कर दें तो यह चिकित्सालय आदर्श हो सकता है। यह चिकित्सकों के लिए गरीबों की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
विधायक चंदन दास ने चिकित्सालय में बच्चा वार्ड में किए कार्य का अवलोकन किया तथा कहा कि सीएमएस डॉ. वीके टम्टा द्वारा किया जा रहा यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। यह वार्ड निजी चिकित्सालयों से बेहतर है। आईसीयू के निरीक्षण पर भी विधायक ने इसकी तारीफ की। कहा कि सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा नई सोच लेकर कार्य कर रहे हैं। जनता को इसमें सहयोग करना होगा।
उन्होंने चिकित्सालय में सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे बनाए रखने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि चिकित्सालय में बाहर से दवाइयां लेने व कुछ चिकित्सकों द्वारा अनावश्यक रूप से बाहर से दवाइयां लिखने की शिकायत मिलती है। सरकार के आदेश के बाद भी चिकित्सक जेनरिक नाम के बजाय ब्रांड नाम लिखते हैं जो कि चिकित्सालय की सराहनीय व्यवस्थाओं में ग्रहण के समान है।
इसलिए इस पर ध्यान दिया जाय तथा मरीज को बाहर की दवाइयां न लिखी जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित जन औषधि केंद्र का
लाभ जनता तक पहुंचाने को कहा। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने चिकित्सालय में किए जाने वाले नए कार्यों की जानकारी दी तथा सहयोग की अपील की। इस दौरान सर्जन डॉ. राजीव उपाध्याय आदि उपस्थित थे।