‘द कपिल शर्मा शो’ में इस कॉमेडियन की होगी वापसी, फैंस हुए एक्साइटेड

मुंबई। कॉमेडी किंग का सबसे फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर टीवी पर अपने फऐंस के लिए वापस आ रहा है। इस शो का तीसरा सीजन 21 अगस्त से आने वाला है। शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया था। इस शो में जहां पुराने चेहरे होंगे वहीं कई रए चहरे भी …
मुंबई। कॉमेडी किंग का सबसे फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर टीवी पर अपने फऐंस के लिए वापस आ रहा है। इस शो का तीसरा सीजन 21 अगस्त से आने वाला है। शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया था। इस शो में जहां पुराने चेहरे होंगे वहीं कई रए चहरे भी देखने को मिलेंगे। लेकिन प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिखी। इसके बाद फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि इस सीजन में सुमोना चक्रवर्ती नहीं होंगी। उसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर सभी अफवाहो को गलत साबित कर दिया है। वहीं सोनी टीवी ने एक्ट्रेस का एक वीडियो भी अपने पर्सनल एकांट पर शेयर किया है।
फोटो की बात करें तो आपको बता दें ये फोटो वैनिटी वैन की है। एक्ट्रेस ने फोटो के नीचे हाय भी लिखा है। सुमोना मेकअप टेबिल के आगे मुस्कुराती हुईं बैठी हुई हैं। एक्ट्रेस की फोटो देखने के बाद फैंस उनको शो में फिर से देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। शो की जज अर्चना पुरन सिंह ने भी कहा था कि सुमोना की एंट्री इस बार कुछ अलग होगी।
फोटो के साथ-साथ सोनी टीवी ने भी वीडियो सेयर किया जिससे साफ हो गया कि एक्ट्रेस अपने नए लुक और अंदाज के साथ शो में आएंगी। वीडियो में सुमोना की एनर्जी फुल पावर में है। आपको बता दें शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार गेस्ट के तौर पर आएंगे।