बरेली: माध्यमिक विद्यालयों में 15 जनवरी तक कोर्स पूरा कराने के निर्देश जारी

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के एकेडमिक कैलेंडर का निर्धारण कर दिया गया है। इसके तहत कक्षा नौ से 12 तक की सभी कक्षाओं में ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण कार्य 15 जनवरी-2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी पत्र के अनुसार ऑनलाइन शिक्षण कार्य …

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के एकेडमिक कैलेंडर का निर्धारण कर दिया गया है। इसके तहत कक्षा नौ से 12 तक की सभी कक्षाओं में ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण कार्य 15 जनवरी-2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी पत्र के अनुसार ऑनलाइन शिक्षण कार्य 20 मई से चल रहा है। अब 16 अगस्त से विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति में कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।

15 जनवरी तक सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य पूरा कर 24 से 31 जनवरी के बीच प्री-बोर्ड की परीक्षा कराने के लिए कहा गया है। फरवरी के पहले सप्ताह में प्री-बोर्ड और वार्षिक गृह परीक्षा कराकर इसके प्राप्तांकों को फरवरी के तीसरे सप्ताह तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने का समय तय किया गया है। मार्च के चौथे सप्ताह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।

स्कूलों में विद्यार्थियों के कक्षा में उपस्थिति के पहले दिन ही परिषद की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कैलेंडर के अनुसार मार्च 2022 के आखिरी सप्ताह में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा होगी। फरवरी के आखिरी सप्ताह बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। वार्षिक गृह परिक्षाएं फरवरी महीने में पूर्ण होंगी। नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में अद्घवार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा। 15 जनवरी तक स्कूलों को निर्धारित कोर्स को पूरा करना है। हालांकि यह तिथियां कोविड महामारी के संबंध में सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अधीन होंगी।

छात्रों को करियर के प्रति करें जागरूक
विद्यार्थियों को कॅरियर के प्रति जागरूक करने के लिए हर पखवारे में एक दिन स्थानीय प्रशासनिक अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अफसर, बैंक अफसर, उद्यमी को विद्यालय में आमंत्रित करने के लिए कहा गया है। ताकि वह छात्रों को संबोधित कर उन्हें करियर के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा दिसंबर माह में विद्यालय में 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञों के नेतृत्व में कॅरियर काउन्सलिंग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देशित कर दिया गया है। समय पर छात्रों का कोर्स पूरा कराने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

बरेली: सर्राफ को लूटने का था प्लान, रेकी भी की लेकिन… आखिरी मौके पर हुआ ये