अमेठी: शिक्षक पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

अमेठी। मोहनगंज थाने के जौनपुर ब्रांच नहर पटरी के पास 6 बदमाशों ने एक शिक्षक पर गोलियों और लाठी-डंडों से हमला किया। शिक्षक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था। उसको बिना किसा देरी के तुरंत पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस ने शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्रथमिक इलाज करके शिक्षक को …
अमेठी। मोहनगंज थाने के जौनपुर ब्रांच नहर पटरी के पास 6 बदमाशों ने एक शिक्षक पर गोलियों और लाठी-डंडों से हमला किया। शिक्षक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था। उसको बिना किसा देरी के तुरंत पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस ने शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्रथमिक इलाज करके शिक्षक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शिक्षक की हालत बहुत गंभीर हो गई थी। आपको बता दें, शिक्षक संतोष कुमार तिवारी गड़ेहरी का रहने वाला है। संतोष सोमवार सुबह एक दाह संस्कार से वापस लौत रहा था तभी उसपर ये जानलेवा हमला हुआ। इस हमले कि खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई थी। अस्पताल के बाहर विधायर, ब्लाक प्रमुख के साथ-साथ लोगों की भीड़ भी लग गइ थी।
घायल शिक्षक से जब पूछताछ हुई तब उसने गांव के ही कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही है। इस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।
कैसे हुआ हमला?
संतोष सोमवार सुबह एक दाह संस्कार से वापस लौत रहा था तभी हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शिक्षक के बाइक से गिरते ही हमलावरों ने उन्हें लाठी डंडो से भी पीटा। जैसे ही साथ के लोगों ने चिल्लाया आसपास के लोग आ पहुंचे। तब तक हमलावर उन्हें छोड़कर भाग निकले। केंद्र अधीक्षक डा.अभिषेक शुक्ला ने बताया कि गंभीर चोटों के चलते शिक्षक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।