हल्द्वानी: आजीविका मिशन के तहत 64 आवेदन स्वीकृत

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहरी गरीब जिनकी सालाना आय तीन लाख से कम हैं ऐसे लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वत: रोजगार योजना के तहत गुरुवार को नगर निगम में टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान 64 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत किए …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहरी गरीब जिनकी सालाना आय तीन लाख से कम हैं ऐसे लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वत: रोजगार योजना के तहत गुरुवार को नगर निगम में टास्क फोर्स की बैठक हुई।
इस दौरान 64 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत किए गए। निगम सभागार में आयोजित बैठक में टास्क फोर्स ने बताया कि योजना के तहत निगम क्षेत्र में रहने वाले शहरी गरीब जिनकी सालाना आय 3 लाख से कम है, वे आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तिगत ऋण अधिकतम दो लाख और स्वयं सहायता समूहों के लिए 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। बताया कि योजना में सात प्रतिशत ब्याज लाभार्थी को स्वयं व इससे ऊपर निगम ऑनलाइन देता है।
समूह के लिए यह 4% निर्धारित है। बैठक में योजना के लिए 74 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से दस अनुपस्थित रहे। बैठक में सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, विजेंद्र सिंह चौहान, नगर परियोजना प्रबंधक डॉ. आईपी पंत, सहायक जिला उद्योग प्रबंधक सुभाष चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक श्याम सिंह खत्री, गिरीश भट्ट, भाषित पाठक, अर्चना आदि मौजूद रहे।