बरेली: ट्रेन में टिकट बुक कर कुत्ते ने किया बरेली से न्यू जलपाईगुड़ी तक सफर

बरेली: ट्रेन में टिकट बुक कर कुत्ते ने किया बरेली से न्यू जलपाईगुड़ी तक सफर

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर सोमवार को सेंट बर्नाड प्रजाति का कुत्ता लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। प्लेटफॉर्म पर इस भूरे-सफेद कुत्ते को देख आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ भी हरकत में आ गया। स्टाफ ने चेक किया तो कुत्ते का टिकट एसी फर्स्ट में था। इसके अलावा पार्सल घर से …

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर सोमवार को सेंट बर्नाड प्रजाति का कुत्ता लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। प्लेटफॉर्म पर इस भूरे-सफेद कुत्ते को देख आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ भी हरकत में आ गया। स्टाफ ने चेक किया तो कुत्ते का टिकट एसी फर्स्ट में था। इसके अलावा पार्सल घर से कुत्ते की न्यू जलपाईगुड़ी तक बिल्टी भी बनवाई गई थी।

दिल्ली निवासी पेट ट्रैवलर जॉन जोसफ ने बताया कि कुत्ते का नाम सिंबा है। उसने अवध-असम एक्सप्रेस से अपना और सिंबा का टिकट कराया था। वह स्टेशन पहुंचे तो टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ ने ट्रेन में पेट ले जाने के लिए टिकट और अन्य कागजात मांगे। उन्होंने एसी फर्स्ट में कूपा बुक कराया था जिसमें पेट के साथ यात्रा करने की अनुमति है। टिकट और बिल्टी देखने के बाद उन्हें ट्रेन में बैठने की अनुमति दे दी गई। जॉन ने बताया कि वह एक पेशेवर पेट ट्रैवलर हैं।

बरेली के एक परिवार के कहने पर उनके कुत्ते को न्यू जलपाई गुड़ी लेकर जा रहे हैं। परिवार कुत्ते सिंबा को अपने किसी रिश्तेदार के पास भेज रहा है। वह अब तक 50 से ज्यादा कुत्तों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा चुके हैं, जिसके लिए पालतू पशुओं के मालिक उन्हें भुगतान करते हैं। अक्सर लोग पालतू पशुओं को यात्रा के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में असहज होते हैं। यही वजह है कि इस काम के लिए पेट ट्रैवलर्स की मदद ली जाती है। दोपहर करीब 12:37 बजे अवध असम एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पहुंची तो सिंबा को छोड़ने के लिए पूरा परिवार आया था।

ट्रेन में कुत्ता ले जाने के लिए यह है नियम
ट्रेन में सफर करने वाले कुत्ते का वैक्सीनेशन होना जरूरी है। सफर शुरू करने से पहले वैक्सीनेशन के कागज पार्सल कार्यालय में फार्म भरकर जमा किए जाते हैं। कुत्ता एसी में सफर करे या गार्ड बोगी में बने श्वान बाक्स में, रेलवे प्रति किलोमीटर के हिसाब से सामान्य किराया ही वसूलता है। 31 से 40 किलोग्राम तक वजन वाले कुत्तों के लिए 29.53 रुपये प्रति 50 किलोमीटर के हिसाब से किराया चुकाना होगा। प्रथम क्लास एसी में अगर कुत्ता को लेकर सफर करना है तो इसके लिए मालिक को कूपा या केबिन बुक करना होगा। इसमें वह कुत्ते के साथ सफर कर सकता है।

यह भी पढ़ें-

बरेली: पेंड्रोल क्लिप चोरी मामले में एक और रिटायर एसएसई गिरफ्तार