यूपी: जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, परखीं तैयारियां

यूपी: जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, परखीं तैयारियां

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने रविवार को वाराणसी और बलिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत-बचाव कार्य की तैयारियां परखीं। बाद में उन्होंने गाजीपुर व बनारस तक गंगा के बढ़े …

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने रविवार को वाराणसी और बलिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत-बचाव कार्य की तैयारियां परखीं। बाद में उन्होंने गाजीपुर व बनारस तक गंगा के बढ़े जलस्तर के चलते उपजे बाढ़ के हालात का हवाई सर्वेक्षण किया।

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश को बाढ़ से सुरक्षित रखने के लिए तैयार है। राजस्थान में अधिक बारिश होने के कारण भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। चार अगस्त को कोटा बैराज धौलपुर से 22 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी के जलस्तर में नौ मीटर तक वृद्धि हो गई है, इससे जुड़ी यमुना में छह मीटर बढ़ाव दर्ज किया गया है। इसके आगे कुछ अन्य नदियों का पानी भी प्रयागराज में गंगा में मिलने के बाद दो मीटर तक जलस्तर बढ़ा है।

गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ को लेकर बलिया संवेदनशील जिला है। यहां दो बड़ी नदियों गंगा व सरयू का मिलन होता है। यहां राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार राशन, दवाई, कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामान लोगों को मुहैया कराएगी। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई जाएंगी। वाराणसी के बेलवरिया राहत कैंप में मंत्री ने राहत सामग्री भी वितरित की।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर