मुरादाबाद : भाजपाइयों पर दर्ज मुकदमे में फिर नहीं पहुंचे गवाह, अगली सुनवाई इस दिन

मुरादाबाद : भाजपाइयों पर दर्ज मुकदमे में फिर नहीं पहुंचे गवाह, अगली सुनवाई इस दिन

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ बवाल में भाजपाइयों पर दर्ज मुकदमे पर शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। शुक्रवार को भी बयान दर्ज कराने के लिए उपचार करने वाले डाक्टर कोर्ट से गैरहाजिर रहे। जिस पर अगली सुनवाई के लिए 12अगस्त की तारीख नियत की गई है। मामला जुलाई 2014 का है। सपा सरकार में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ बवाल में भाजपाइयों पर दर्ज मुकदमे पर शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। शुक्रवार को भी बयान दर्ज कराने के लिए उपचार करने वाले डाक्टर कोर्ट से गैरहाजिर रहे। जिस पर अगली सुनवाई के लिए 12अगस्त की तारीख नियत की गई है।

मामला जुलाई 2014 का है। सपा सरकार में कांठ के अकबरपुर चेंदरी गांव में बवाल हुआ था। गांव में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, 4 जुलाई को एक पक्ष ने महापंचायत बुलाई थी। महापंचायत के दौरान फिर बवाल हो गया था। भीड़ ने पथराव किया तो बचाए में आए पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया। रेल यातायात भी घंटों के लिए प्रभावित हो गया था।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बवाल पर काबू पाया था। इस मामले में दर्ज तीन एफआईआर में पंचायती राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, दिनेश ठाकुर और विकास जैन समेत तमाम सियासी लोगों को नामजद किया गया था।

करीब 69 लोग इस मामले में जेल भी जा चुके हैं। अब इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद की स्पेशल एडीजे -2 पुनीत कुमार गुप्ता की कोर्ट में हो रही है। शुक्रवार को इस मामले में डाक्टर को अपने बयान दर्ज कराने थे। अधिवक्ता रमेश आर्या ने बताय कि डाक्टर के न आने के कारण कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। अब इस मामले में 12 अगस्त को सुनवाई होगी।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर