सीतापुर: वन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश के विकास की डोर एक कर्म योगी के हाथ में

सीतापुर। वन हर प्रकार से मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा साथी है। यदि मानव जीवन को बचाना है तो सबसे पहले वन को बचाना होगा। उक्त विचार नैमिषारण्य के पवित्र भूमि पर उत्तर प्रदेश सरकार के वन और उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने वृक्षारोपण करते हुए कही। वन मंत्री ने कहा प्रदेश की …
सीतापुर। वन हर प्रकार से मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा साथी है। यदि मानव जीवन को बचाना है तो सबसे पहले वन को बचाना होगा। उक्त विचार नैमिषारण्य के पवित्र भूमि पर उत्तर प्रदेश सरकार के वन और उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने वृक्षारोपण करते हुए कही। वन मंत्री ने कहा प्रदेश की विकास की डोर एक सच्चे और कर्म योगी के हाथ में है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूर्ण विश्वास योगी पर है और उसी विश्वास के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ पौधे का रोपण का लक्ष्य केसे ज्यादा 30 करोड़ पौधारोपण किया है, जो एक रिकॉर्ड है।
अब हम सब की जिम्मेदारी है इन पौधों को देखभाल कर संरक्षित और सुरक्षित रखना अभी कोरोना की समय ऑक्सीजन के लिए जो मारामारी थी यदि हम सब इन वृक्षों की देखभाल अपनी संतान के जैसा करेंगे तो आने वाली पीढ़ी कभी जीवन के लिए सबसे उपयोगी ऑक्सीजन के बिना नहीं तड़पेगी। इस अवसर पर डीएफओ सीतापुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री, कलिपीठाधीस, गोपाल शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।