रुद्रपुर: स्पा सेंटर में छापा, 6 युवतियां व 4 युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर: स्पा सेंटर में छापा, 6 युवतियां व 4 युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। हल्द्वानी के बाद अब रुद्रपुर में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। शुक्रवार को सीओ सिटी के नेतृत्व ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर मेट्रोपोलिस मॉल स्थित स्पा सेंटर में छापा मारकर चार युवकों और छह …

रुद्रपुर, अमृत विचार। हल्द्वानी के बाद अब रुद्रपुर में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। शुक्रवार को सीओ सिटी के नेतृत्व ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर मेट्रोपोलिस मॉल स्थित स्पा सेंटर में छापा मारकर चार युवकों और छह युवतियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने स्पा सेंटर को भी सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की।

शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस ने नैनीताल रोड स्थित मैट्रोपोलिस मॉल में किराये की दुकान में चल रहे सेवन स्काई स्पा सेंटर में छापामार कार्यवाही की। पुलिस की कार्यवाही से मॉल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। टीम को इस दौरान युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वहीं पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं।

पुलिस स्पा सेंटर से छह लड़कियों और चार लड़कों को गिरफ्तार कर पंतनगर थाने ले गई। स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई युवतियां दिल्ली, मिजोरम और महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। इसके अलावा पुलिस शहर के अन्य स्पा सेंटरों की भी जांच कर रही है।

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मॉल के स्पा सेटर में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। जहां पुलिस को कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है। हिरासत में ली गई अधिकाश युवतियां दिल्ली की हैं। उधर पुलिस पंतनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारियां कर रही है।

ताजा समाचार

IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला
Earthquake : म्यांमार-थाईलैंड की हर संभव मदद के लिए तैयार भारत, भूकंप से मची तबाही पर बोले पीएम मोदी
Operation Langda: पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली : लूटे गए गहने और हथियार बरामद
कासगंज: मौसम परिवर्तन होते ही विदाई ले गए मेहमान परिंदे, स्वदेशी पक्षी ही कर रहे जिले में कलरव