रुद्रपुर: झूठी गवाही न देने पर बहन और भांजे ने पीटा, पीड़ित ने की शिकायत

रुद्रपुर, अमृत विचार। शिवनगर निवासी व्यक्ति ने बहन और भांजे द्वारा उससे और उसकी पत्नी से मारपीट किए जाने का शिकायती पत्र एसएसपी कार्यालय में दिया है। वही संबंधित थाना पुलिस पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप भी लगाया है। शिवनगर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि दो अगस्त को उसकी बहन …
रुद्रपुर, अमृत विचार। शिवनगर निवासी व्यक्ति ने बहन और भांजे द्वारा उससे और उसकी पत्नी से मारपीट किए जाने का शिकायती पत्र एसएसपी कार्यालय में दिया है। वही संबंधित थाना पुलिस पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप भी लगाया है।
शिवनगर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि दो अगस्त को उसकी बहन और भांजा उसके घर में जबरदस्ती घुस आए और एक मामले में झूठी गवाही देने का दबाव बनाने लगे। गवाही देने से मना करने पर उन्होंने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। बाद में वे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।