आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा- यूक्रेन में राज्य के 423 प्रभावित छात्रों के संपर्क में हैं हम

आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा- यूक्रेन में राज्य के 423 प्रभावित छात्रों के संपर्क में हैं हम

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने अब तक युद्ध प्रभावित यूक्रेन में पढ़ रहे राज्य के 423 छात्रों का पता लगाया है और उनसे संपर्क स्थापित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रभावित व्यक्तियों को वापस लाने के लिए विशेष कार्य बल के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव एम टी कृष्णा बाबू …

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने अब तक युद्ध प्रभावित यूक्रेन में पढ़ रहे राज्य के 423 छात्रों का पता लगाया है और उनसे संपर्क स्थापित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रभावित व्यक्तियों को वापस लाने के लिए विशेष कार्य बल के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव एम टी कृष्णा बाबू ने कहा कि सरकार ने उन छात्रों की पहचान की है जो यूक्रेन में सात अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं।

कृष्ण बाबू ने यहां कहा कि हम उनके संपर्क में हैं और उनकी सुरक्षा और राज्य में वापस लाने के बारे में आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।” भारतीयों को यूक्रेन की सीमा पर न आने की विदेश मंत्रालय की नवीनतम सलाह के आधार पर, आंध्र प्रदेश विशेष कार्य बल ने राज्य के छात्रों को इसका पालन करने के लिए कहा है।

यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों को उनके मूल स्थानों पर वापस लाने में सहायता के लिए नई दिल्ली हवाई अड्डे पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। कृष्ण बाबू ने कहा कि केंद्र ने हमें बताया है कि 23 तेलुगू छात्रों को वापस भेजा जा रहा है, लेकिन उनमें से केवल तीन आंध्र प्रदेश के हैं ।

उन्होंने कहा कि वे लोग रोमानियाई दूतावास के संपर्क में थे, क्योंकि जिन सात विश्वविद्यालयों में ये लोग पढ़ते हैं वह सब रोमानिया-यूक्रेन सीमा के करीब है । प्रधान सचिव ने कहा कि छात्रों को छोड़कर, आंध्र प्रदेश के अन्य नागरिक उनके संपर्क में नहीं आए हैं । कृष्णा बाबू ने कहा कि हालांकि, हम विभिन्न एजेंसियों से यूक्रेन में रहने वाले तेलुगु लोगों के बारे में विवरण एकत्र कर रहे हैं।

ये भी पढ़े-

Russia Ukraine War: यूक्रेन के मेयर ने किया दावा- झुलियानी हवाईअड्डे के समीप रिहायशी इमारत पर गिरी मिसाइल