नैनीताल के जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, बुझाने में दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

नैनीताल के जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, बुझाने में दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के मल्ला कृष्णापुर क्षेत्र के जंगल में आग लग गई। वन विभाग की टीम ने दमकल कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि सोमावर को मल्ला कृष्णापुर क्षेत्र में तीन मूर्ति के नीचे जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा …

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के मल्ला कृष्णापुर क्षेत्र के जंगल में आग लग गई। वन विभाग की टीम ने दमकल कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि सोमावर को मल्ला कृष्णापुर क्षेत्र में तीन मूर्ति के नीचे जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग फैलकर आवासीय भवनों तक पहुंची तो लोगों में खलबली मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घरों पानी लाकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया।

वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि जंगल में आग किसने लगाई, इसकी जांच की जा रही है। आग पर नियंत्रण पाने के दौरान राजेंद्र जोशी, संतोष गिरी, निमेष दानु, मनोज भट्ट, जितेंद्र कुमार, जवाहर सिंह, विपिन बडोला, दीपक सूतेडी आदि लोग मौजूद रहे।